भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं और अब उनका अगला फोकस टी-20 और वनडे सीरीज पर होगा। शास्त्री जो अक्सर भारतीय टीम की हार के बाद आलोचना का शिकार बनते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल किया जाता है।
पिछले काफी समय से फैंस शास्त्री पर बन रहे मीम्स और उनकी की जाने वाली ट्रोलिंग पर उनका रिएक्शन जानना चाहते थे और आखिरकार भारतीय टीम के हेड कोच ने इस मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कोई प्रतिक्रिया दी है।
शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालोें के जवाब दिए और इसी दौरान उन्होंने एक पत्रकार द्वारा उन पर बनाए जाने वाले मीम्स और आलोचना के प्रश्न का जवाब दिया। शास्त्री का कहना है कि उन्हें इस बात से तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता है जब तक भारतीय टीम जीत रही है।