सिडनी, 29 जून | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद में भारतीय कंपनियों की दिलचस्पी नया मोड़ लेकर आई है। सीए और खिलाड़ियों के बीच वेतन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके कारण एक जुलाई से आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों के बेरोजगार होने का संकट मंडरा रहा है।
मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा
अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के विपणन प्रबंधक टिम क्रकशांक के हवाले से लिखा है, "इस विवाद ने बेशक दूसरे देशों की दिलचस्पी को जन्म दिया है। इसी कारण भारतीय कंपनियों का आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बौद्धिक संपदा अधिकार में रूचि लेना आम बात है।"
खिलाड़ियों का सीए के साथ मौजूदा करार इस शुक्रवार को खत्म हो रहा है। एसीए ने इसे देखते हुए रविवार को मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क और शेन वाटसन के शामिल होने की संभावना है। इस बैठक का मुद्दा अगले महीने आस्ट्रेलिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच होने वाली श्रृंखला होगी, जिस पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि शुक्रवार को खिलाड़ियों की अनुबंध अवधि समाप्त हो रही है।