भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मैट को अलविदा कह गए लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी क्रिप्टिक तस्वीर पोस्ट की जिसने अटकलों को हवा दे दी है। जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट से अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर शेयर की जो कि तुरंत वायरल हो गई।
उनकी इस इंस्टाग्राम स्टोरी ने कई लोगों को इसका मतलब समझ में आने पर मजबूर कर दिया है, कुछ लोगों ने इसे इस बात का संकेत माना है कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। जबकि कुछ फैंस इसको डिकोड करने में लगे हुए हैं। जडेजा टी-20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं।
हाल ही में संपंन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसके चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन रविंद्र जडेजा भी इससे अछूते नहीं रहे। जडेजा तीन मैचों में केवल चार विकेट लेने में सफल रहे और बल्ले से 27 की औसत से 135 रन बनाए।
Ravindra Jadeja's Instagram story. pic.twitter.com/vacB7do0HB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 10, 2025