INDvAUS: तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2 खिलाड़ी की हुई एंट्री
20 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे के अवसर पर खेला जाएगी। यानि 26 दिसंबर को एक बार फिर भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने- सामने होगी। जानिए टॉप 10 खबर एक तरफ
20 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे के अवसर पर खेला जाएगी। यानि 26 दिसंबर को एक बार फिर भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने- सामने होगी।
Trending
एक तरफ जहां भारत की टीम को झटका लगा है और पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होंगे तो वहीं उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है तो वहीं हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हुई है।
हार्दिक पांड्या की वापसी से भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की कमी पूरी हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में यकिनन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।
हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे। रणजी ट्रॉफी में खेले गए मैच में उन्होंने अपनी फिटनेस का सबूत दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे( उपकप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल।