Advertisement

बांग्लादेश पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

युवा कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आज तड़के भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पहुंच गई। भारतीय टीम यहां मेजबान बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट

Advertisement
Indian cricket team arrives in Bangladesh
Indian cricket team arrives in Bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2015 • 10:52 AM

ढाका, 8 जून (CRICKETNMORE)|  युवा कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आज तड़के भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पहुंच गई। भारतीय टीम यहां मेजबान बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट और 3 वन डे मैच खेलेगी। भारत औऱ बांग्लादेश के बीच फातुल्लाह के खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में 10 जून से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। जबकि 3 वन डे 18, 21 और 24 जून को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2015 • 10:52 AM

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम फिटनेस टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंची थी। हाल ही की समय में खिलाड़ियों को लगातार चोटों के चलते इस बार बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराने का फैसला किया है। इससे पहले केवल उन खिलड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ करता था जो चोटिल हुआ करते थे। 

Trending

स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह करीब 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2013 में हैदराबाद में खेला में खेला था। वहीं युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल डेंगू की चपेट में आने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं लेकिन बोर्ड द्वारा उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया गया है।  

बुधवार को भारत और बांग्लादेश 5 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट में जनवरी 2010 को मीरपुर में हुआ था। अगर पूरा रिकॉर्ड देखा जाए तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों ने अब तक कुल 7 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 6 में  भारत ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। 

(एजेंसी की सहायता से)

Advertisement

TAGS
Advertisement