आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर पहुंचा, कीवी टीम को पछाड़कर हासिल किया मुकाम
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड...
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। अहमदाबाद टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम ना सिर्फ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन चुकी है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनकर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
Trending
आपको बता दें कि भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और 160 रनों की बढ़त ली थी लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.5 ओवर में 135 रन ही बना सका और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की तरफ से डेनियल लॉरेंस ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 कप्तान जोए रूट ने 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इसके अलावा ओली पोप ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए।