कोहली के लिए खुशखबरी, मोहाली में टीम इंडिया के हाथों इंग्लैंड की हार पक्की !
25 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में शनिवार (26 नवंबर) से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। विशाखापत्तनम में शानदार विजय हासिल करने वाली कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगी और दोनों के
25 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में शनिवार (26 नवंबर) से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। विशाखापत्तनम में शानदार विजय हासिल करने वाली कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगी और दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। लेकिन मोहाली के पीसीए स्टेडियम में टेस्ट मैचों में पुराना रिकॉर्ड मेजबान भारत के साथ है। पिछले 22 सालों में टीम इंडिया इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारी है। सचिन के बाद अब कोहली सर डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ेगें..
साल 1993 में बने इस स्टेडियम में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1994 में खेला था। जिसमें उसे कैरेबियाई टीम द्वारा 243 रनों की करारी हार सामना करना पड़ा था। इसके बाद यहां 11 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें 6 में भारत को जीत मिली, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने तैयार किया “कोहली को आउट करो” रणनीति
Trending
इंग्लैंड के टीम अभी तक भारत को मोहली के मैदान पर मात नहीं दे सकी है। दोनों के बीच यहां तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें 2 में भारत को जीत मिली औऱ 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
2001 में भारत-इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट खेला था जिसमें भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी। 2006 में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों के बीच यहां आखिरी मैच 2008 में खेला गया था जो ड्रा पर खत्म हुआ था। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
इस मैदान पर खेले गए पिछले तीनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया था। इसके बाद मार्च 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। बॉल टेम्परिंग के मामले में विराट कोहली का करारा जबाव, जानकर क्रिकेट फैन्स खुश होगें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर पिछले वर्ष नवंबर में खेला गया था। जिसमें भारत 108 रनों से जीता था।
पांच मैचों की सीरीज में भारत इस वक्त 1-0 से आगे है। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा