Indian Cricket Team ()
नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक मशहूर वेबसाइट के अनुसार के अनुसार नितिन ने बीते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था हालांकि बीसीसीआई ने अब तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है। खबरों के अनुसार नितिन ने अपने परिवार को अधिक समय देने के लिए यह फैसला लिया।
नितिन भारतीय क्रिकेट टीम से सर्वाधिक लंबे समय तक जुड़े रहने वाले सपोर्ट स्टाफ के कर्मचारियों में हैं। उन्होंने जॉन ग्लोस्टर के चोटिल होने के बाद 2007 में इंग्लैंड के भारत दौरे के बीच में पदभार ग्रहण किया था।
एजेंसी