ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, युवराज की टी- 20 में वापसी
19 दिसंबर . नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 12 जनवरी से शुरु होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत इस दौरे पर 5 वनडे और 3 टी- 20 मैच खेलेगा। टी- 20 टीम में सबसे
19 दिसंबर . नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 12 जनवरी से शुरु होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत इस दौरे पर 5 वनडे और 3 टी- 20 मैच खेलेगा। टी- 20 टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज युवराज सिंह रहे जिसे टीम में शामिल किया गया है तो वहीं वनडे में युवराज सिंह जगह बनानें में कामयाब नहीं रहे हैं। हरभजन सिंह की भी वापसी हुई है टी- 20 में एक बार फिर से।
आस्ट्रेलिया दौरे में भारत वनडे और टी-20 मैच खेलेगा। टी-20 सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और आशीष नेहरा की वापसी हुई है। युवराज ने अंतिम बार भारत के लिए 2014 में और नेहरा ने 2011 में खेला था। घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद समी एकदिवसीय और टी-20 टीमों में वापसी करने में सफल रहे हैं। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें 12 से 31 जनवरी के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी। पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा।
Trending
इसके बाद 26, 29 और 31 जनवरी को टी-20 मैच होंगे। टी-20 मैच एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।
वनडे : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन, बरेंदर सिंह सरन।
टी-20 : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।