India Cricket Team Full Cricket Schedule 2025: द ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच मे भारतीय टीम की रोमांचक जीत के साथ ही इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को 2025 में अभी काफी क्रिकेट खेलना है। जिसकी शुरूआत सितंबर से होने वाले एशिया कप से होगी। भारत को घर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है और इसके बीच में ऑस्ट्रेलिया दौरा भी है।
9 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेला जान है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से टक्कर होगी औऱ 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलेगी। इसके बाद अगर टीम आगे के राउंड में जाती है तो औऱ मुकाबले होंगे। बता दें कि एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (घरेलू)