Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप के लिए रविवार को ढाका रवाना होगी भारतीय टीम

नई दिल्ली, 20 फरवरी | महेन्द्र सिंह धौनी की आगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए रविवार को कोलकाता से ढाका के लिए रवाना होगी। एशिय कप 24 फरवरी से छह मार्च तक बांग्लादेश में खेला जाएगा। इसमें

Advertisement
एशिया कप के लिए रविवार को ढाका रवाना होगी भारतीय टीम
एशिया कप के लिए रविवार को ढाका रवाना होगी भारतीय टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2016 • 07:29 PM

नई दिल्ली, 20 फरवरी | महेन्द्र सिंह धौनी की आगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए रविवार को कोलकाता से ढाका के लिए रवाना होगी। एशिय कप 24 फरवरी से छह मार्च तक बांग्लादेश में खेला जाएगा। इसमें भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल है। इसके अलावा अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग और यूएई की टीम क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने का प्रयास करेंगी। क्वालीफाईंग से से दो टीमें मुख्य दौर में पहुंचेंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2016 • 07:29 PM

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है, "भारतीय क्रिकेट टीम एशिय कप के लिए रविवार को ढाका रवाना होगी।"

पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। भारत को अपना पहला मैच मेजबान बांग्लादेश से 24 फरवरी को खेलना है। सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। समी अभी तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, इसलिए उन्हें एशिया कप से बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की।

टीम :
एशिया कप : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement