Advertisement

'हमें आदत हो गई है 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की बात करने की'

पिछले कुछ समय से पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं और इसीलिए वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने हाल ही

Advertisement
Cricket Image for 'हमें आदत हो गई है 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की बात करने की'
Cricket Image for 'हमें आदत हो गई है 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की बात करने की' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 11, 2021 • 07:47 PM

पिछले कुछ समय से पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं और इसीलिए वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे एक बार फिर 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन की बात कही गई तो उन्होंने बात पर नाराज़गी दिखाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 11, 2021 • 07:47 PM

गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं और इस परिसर के बुनियादी ढांचे और स्टेडियम की स्थिति को देखकर कई दिग्गज गंभीर की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस नवनिर्मित स्टेडियम की खूबियों के बारे में भी बात की और ड्रेसिंग रूम की भी सैर की।

Trending

हालांकि, वो बात को घुमाते हुए तब दिखे जब पत्रकार ने पूछा कि, 'गौतम आपको 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल तो याद ही होगा।' इसके बाद गंभी बौखला गए और उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब इंडिया को मूव ऑन करना चाहिए। 2011 को 10 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि अब इंडिया को अगला वर्ल्ड कप जीतने के बारे में सोचना चाहिए।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इसके बाद गंभीर कहते हैं, 'हमें आदत हो गई है 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की बात करने की। कोई जरूरत नहीं है पीछे जानेे की। जिंदगी का नाम है आगे देखना ना कि पीछे जाना। इसलिए अब हमें एक वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत है। कई वर्ल्ड कप हो चुके हैं हम अब तक नहीं जीते हैं।

Advertisement

Advertisement