टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हनुमा विहारी आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते हुए इस कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच हनुमा विहारी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से मदद की अपील की थी।
विहारी ने एक लड़की की मजबूरी के बारे में बताते हुए लिखा था कि उसका भाई और पिता वेंटिलेटर में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उसे वित्तीय मदद की आवश्यकता है। जहां कमेंट सेक्शन में विहारी फैंस विहारी की तारीफ कर रहे थे, वहीं एक यूजर ने हनुमा विहारी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'तुम पैसे क्यों नहीं दे देते। तुम तो जाने-माने खिलाड़ी हो।'
यूजर के इस कटाक्ष पर हनुमा विहारी ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'यह शर्म की बात है। भारत इस स्थिति में है क्योंकि आप जैसे लोग इस देश में रह रहे हैं। बहुत शर्म की बात है।' मालूम हो कि इससे पहले हनुमा विहारी ने कहा था कि वह जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करना चाहते हैं और लाइमलाइट हासिल करने का उनका कोई इरादा नहीं है।
