चयनकर्ताओं ने की सूर्यकुमार यादव की अनदेखी तो भड़के हरभजन सिंह, बोले-'अलग लोग,अलग नियम'
India Tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। हमेशा की तरह एक बार फिर से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।...
India Tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। हमेशा की तरह एक बार फिर से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव का नाम टीम इंडिया में न होने से फैंस को काफी धक्का लगा है। इस बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी सूर्यकुमार यादव का चयन न होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'समझ नहीं आ रहा कि टीम इंडिया में चयन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अलग-अलग लोग अलग-अलग नियम। मैं एक बार सभी चयनकर्ताओं से उनके रिकॉर्ड देखने का अनुरोध करता हूं।'
Trending
आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अबतक खेले गए 11 मैचों में यादव ने 283 रन बनाए हैं। आईपीएल 2019 में भी उनके बल्ले से 424 रन निकले थे। पिछले तीन सालों से वह लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2018 से लेकर 2020 में उन्होंने आईपीएल में 1219 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
Don’t know what else @surya_14kumar needs to do get picked in the team india.. he has been performing every ipl and Ranji season..different people different rules I guess @BCCI I request all the selectors to see his records
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2020
बता दें कि भारत को नंवबर माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया में जाकर 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए केए राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं। रोहित पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट होने पर वह टीम में शामिल हो सकते हैं।