पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाले केदार जाधव के पापा, जाधव ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव 27 मार्च (सोमवार) को लापता हो गए थे जिसके बाद जाधव ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट दिया और मदद की गुहार लगाई थी।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव बेशक आईपीएल या टीम इंडिया का हिस्सा ना हों लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। दरअसल, 27 मार्च (सोमवार) के दिन केदार जाधव के पिता महादेव जाधव लापता हो गए थे।पुणे शहर के कोथरुड इलाके से सोमवार सुबह वो घर से निकले थे लेकिन उसके बाद वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद उनके बेटे केदार ने उनके लापता होने की खबर साझा की और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
हालांकि, पुणे पुलिस ने चंद घंटों में ही केदार के पिता महादेव जाधव को ढूंढ निकाला। इस समय सोशल मीडिया पर केदार के पिता की फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि वो पुलिस स्टेशन में बैठे हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि डिमेंशिया से पीड़ित महादेव मुंधवा इलाके में पाए गए थे।
Trending
केदार ने खुद पुलिस स्टेशन में अपने पिता की एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। हमेशा आभारी रहेंगे।" आपको बता दें कि केदार जाधव एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो 2014-20 के बीच भारत के लिए खेले। एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली और गेंद से भी कई विकेट चटकाए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से दो शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 1,389 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने इस प्रारूप में 27 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने नौ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक अर्धशतक के साथ 122 रन बनाए। फिलहाल जाधव आईपीएल और टीम इंडिया दोनों से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।