अगर हम ये कहें कि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। राहुल बल्ले से तो धमाल मचा ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिससे सोशल मीडिया पर भी काफी धमाल मचा हुआ है।
दरअसल पिछले काफी समय से राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के बीच रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर थी। इस दौरान इन दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया था लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया था। मगर अब केएल राहुल ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार किया है।
राहुल और अथिया इस समय रिलेशिनशिप में हैं और दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इस बात का इज़हार खुद केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर किया है। अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लव।'
Happy birthday my @theathiyashetty pic.twitter.com/CqLUbyLHrK
— K L Rahul (@klrahul11) November 5, 2021