Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुरली विजय का वैक्सीन लेने से इनकार, सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से हुए बाहर

तमिलनाडु के अनुभवी क्रिकेटर मुरली विजय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इस बार वजह बेहद ही चौंकाने वाली है। मुरली विजय ने कोविड -19 वैक्सीन लेने से साफ इनकार कर दिया है और यही कारण

Advertisement
Cricket Image for मुरली विजय का वैक्सीन लेने से इनकार, सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से हुए बाहर
Cricket Image for मुरली विजय का वैक्सीन लेने से इनकार, सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से हुए बाहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2021 • 03:25 PM

तमिलनाडु के अनुभवी क्रिकेटर मुरली विजय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इस बार वजह बेहद ही चौंकाने वाली है। मुरली विजय ने कोविड -19 वैक्सीन लेने से साफ इनकार कर दिया है और यही कारण है कि वो आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी खुद को बाहर कर चुके हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2021 • 03:25 PM

दाएं हाथ का ये स्टाइलिश बल्लेबाज कोविड-19 का टीका नहीं लगाना चाहता है और इसके साथ ही वो बबल लाइफ से भी नहीं गुजरना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से खुद का नाम वापस ले लिया है।

Trending

एक सूत्र ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, "ये मुरली विजय का निजी फैसला है। वो वैक्सीन लेने से हिचकिचा रहे हैं। BCCI SOPs के अनुसार एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक हफ्ते तक बायो बबल के अंदर रहने की जरूरत है। लेकिन विजय इसके लिए बहुत उत्सुक नहीं हैं। इसलिए तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुरली विजय अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करते तो भी उनकी टीम में सिलेक्शन की गारंटी नहीं है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि 37 साल के विजय ने पिछले दो साल से कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेला है। मुरली अब आईपीएल में भी नहीं खेलते हैं इसलिए उन्होंने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।

Advertisement

Advertisement