तमिलनाडु के अनुभवी क्रिकेटर मुरली विजय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इस बार वजह बेहद ही चौंकाने वाली है। मुरली विजय ने कोविड -19 वैक्सीन लेने से साफ इनकार कर दिया है और यही कारण है कि वो आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी खुद को बाहर कर चुके हैं।
दाएं हाथ का ये स्टाइलिश बल्लेबाज कोविड-19 का टीका नहीं लगाना चाहता है और इसके साथ ही वो बबल लाइफ से भी नहीं गुजरना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से खुद का नाम वापस ले लिया है।
एक सूत्र ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, "ये मुरली विजय का निजी फैसला है। वो वैक्सीन लेने से हिचकिचा रहे हैं। BCCI SOPs के अनुसार एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक हफ्ते तक बायो बबल के अंदर रहने की जरूरत है। लेकिन विजय इसके लिए बहुत उत्सुक नहीं हैं। इसलिए तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया।”