भारत के नए टी-20 कप्तान और मौजूदा समय के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को अक्सर उनके बढ़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। रोहित को आए दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स वजन कम करने की हिदायत देते रहते हैं। इस बीच हिटमैन ने कुछ ऐसा किया है जो उनके चाहने वालों को तो खुश करेगा लेकिन उनके ट्रोलर्स का मुंह बंद कर देगा।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा जमकर कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कसरत और बारिश की इमोजी के माध्यम से लिखा, 'दिसंबर की बारिश मेरी कसरत को नहीं रोक सकता।'
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा के घर के बाहर जमकर बारिश हो रही है लेकिन, वह जिम में डटे हुए हैं। रोहित शर्मा वीडियो में काफी फिट भी नजर आ रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर धवल कुलकर्णा ने भी कमेंट करके उनका हौंसला बढ़ाने का काम किया है।