भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बेशक नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। दरअसल, नेपाल के खिलाफ मैच से पहले विराट ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंफ्लुएंसर मिथिका द्विवेदी (द साउंड ब्लेज़) के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान मिथिका ने विराट से एक ऐसा सवाल पूछा जो शायद आज से पहले उनसे किसी ने नहीं पूछा होगा।
मिथिका ने विराट से पूछा कि वो कौन सा इंसान है जिससे आप अभी तक नहीं मिले हैं और आप मिलने की इच्छा रखते हैं? इस सवाल के जवाब में विराट ने थोड़ा सोचा और कहा, मेरी ख्वाहिश थी कि मैं किशोर कुमार से मिलूं, लेकिन वो इस समय इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए अब ये नहीं हो सकता। उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई ऐसा इंसान है जिससे मैं मिलने के लिए उतावला हो सकूं।'
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि विराट कोहली किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और यही कारण है कि उन्होंने किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले में ही अपना रेस्टोरेंट खोला है। इसके अलावा विराट से पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस से प्रेरित होते हैं तो विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम ले दिया। विराट ने कहा कि अनुष्का को देखकर वो काफी प्रेरणा हासिल करते हैं।