Advertisement

यो-यो टेस्ट का रिजल्ट शेयर करके बुरे फंसे विराट कोहली, BCCI ने लगाई फटकार

बीसीसीआई ने मौखिक रूप से भारतीय खिलाड़ियों को यह चेताया है कि वह कॉन्फिडेंशियल मामलों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं कर सकते।

Advertisement
यो-यो टेस्ट का रिजल्ट शेयर करके बुरे फंसे विराट कोहली, BCCI ने लगाई फटकार
यो-यो टेस्ट का रिजल्ट शेयर करके बुरे फंसे विराट कोहली, BCCI ने लगाई फटकार (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 25, 2023 • 02:48 PM

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी देशों की टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इंडियन टीम भी जमकर अभ्यास कर रही है और इसी बीच खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट (फिटनेस टेस्ट) भी किया जा रहा है। विराट कोहली यह टेस्ट पास कर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टग्राम के माध्यम से सभी फैंस को दी। लेकिन विराट की यह हरकत बीसीसीआई के अधिकारियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है जिस वजह से उन्हें फटकार लगाई गई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 25, 2023 • 02:48 PM

जी हां, ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सामने आया है कि बीसीसीआई विराट कोहली से नाराज है क्योंकि उन्होंने एक गोपनीय जानकारी साझा की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ियों को मौखिक रूप से कहा गया है कि उन्हें ऐसे कॉन्फिडेंशियल मामलों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं शेयर करनी चाहिए। वह ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं लेकिन स्कोर जैसी बातें शेयर करना कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है।'

Trending

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जमीन पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'खतरनाक कोन्स के बीच यो यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। 17.2 खत्म।' यानी विराट का यो-यो स्कोर 17.2 रहा।

गौरतलब है कि खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपना यो-यो टेस्ट पास कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस फिटनेस टेस्ट में कितना स्कोर किया यह सामने नहीं आया है। बात करें अगर एशिया कप की तो यह टूर्नामेंट 30 से पाकिस्तान औऱ नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होने वाला है। वहीं टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Advertisement

Advertisement