Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..

नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2016 में भारत के कई क्रिकेटर को उनकी जीवन संगनी मिली। इस साल कम से कम 8 भारतीय क्रिकेटरों शादी के बंधन में बंधे। इस साल जो शादी क्रिकेट फैन्स के जुबा पर रहा वो युवराज

Advertisement
इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी
इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2016 • 03:47 PM

नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2016 में भारत के कई क्रिकेटर को उनकी जीवन संगनी मिली। इस साल कम से कम 8 भारतीय क्रिकेटरों शादी के बंधन में बंधे। इस साल जो शादी क्रिकेट फैन्स के जुबा पर रहा वो युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी फैन्स के बीच काफी चर्चा का विषय रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2016 • 03:47 PM

इरफान पठान और सफा बेग की शादी:  इस साल के शुरुआत में भारत के ऑलराउंडर इरफान पठान ने सफा बेग के साथ निकाह किया। 4 फरवरी को 2016 को इरफान पठान ने अपनी गर्लफ्रेंड सफा वेग के साथ निकाह करी। यहां पढ़ें इरफान पठान और सफा वेग की लव स्टोरी

Trending

मोहित शर्मा और श्वेता: भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहित शर्मा ने 3 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ संगाई की और बाद में 8 मार्च को श्वेता के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने मराठी रीति रिवाज के तहत शादी की। श्वेता ने कोलकाता में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है।

वरूण एरोन और रागिनी: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरूण एरोन ने अपनी बचपन की दोस्त रागिनी से 1 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने जमशेदपुर के कोर्ट में शादी की फिर बाद में चर्च मे पूरे रस्में रिवाज के साथ दोनों एक दूसरे के हो गए। आपको बता दें कि दोनों ने लोयोला स्कूल में एक साथ ही बचपन में पढ़ाई की थी।  रागिनी और एरोन दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं और जवानी में ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

इस टीम ने कोहली को बनाया अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम का कप्तान

धवल कुलकर्णी और श्रद्धा खरपुडे: भारत के एक और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस साल शादी के बंधन में बंधे। 3 मार्च को धवल कुलकर्णी ने अपनी दोस्त श्रद्धा खरपुडे के साथ शादी कर ली। श्रद्धा खरपुडे एक फैशन कॉर्डिनेटर हैं। आपको बता दें कि एक कॉमन दोस्त के जरीए श्रद्धा खरपुड़े और धवल की मुलाकात हुई थी।

रॉबिन उथप्पा और शीतल गौतम: 3 मार्च 2016 को ही रॉबिन उथप्पा ने भी शीतल गौतम  से शादी रचाई।  शीतल गौतम  एक टेनिस प्लेयर रही हैं और स्टेट लेवल पर कई मैच भी खेले हैं। दोनों की शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से चर्च में हुई। रॉबिन उथप्पा की शादी में इरफान पठान के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स की सह मालिक जूही चावला ने भी शिरकत करी थी।

रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी: रवींद्र जडेजा ने 17 अप्रैल को गुजरात के राजकोट में रीवा सोलंकी के साथ सात फेरे लिए। रीवा सोलंकी पेशे से मेकैनिकल इंजीनियर हैं। जडेजा की शाद में कई सियासी हस्तिया और कुछ करीबी रिश्तेदार ही पहुंचे थे। शादी की रस्में जामनगर में हुई जहां जेडजा का बचपन गुजरा था।

युवराज सिंह और हेजल कीच: भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर में से एक युवराज सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में हुई। युवराज सिंह की शादी में जहां उनके क्लोज फ्रेंड और करीबी रिस्तेदार आए थे वहीं रिसेप्शन में कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी शिरकत किया। खासकर चंडीगढ़ में रखे गए रिसेप्शन में कोहली समेत पूरी भारतीय क्रिकेट टीम आई और साथ में काफी मस्ती करती हुई दिखाई दी। इसके अलावा दिल्ली के रिसेप्शन में धोनी भी पहुंचे थे।

युवराज सिंह और हेजल कीच ने पंजाबी रिती रिवाज के बाद गोवा में हिन्दु रिती रिवाज में भी शादी की। गोवा में हुए कार्यक्रम में युवराज सिंह के काफी क्रिकेटर फैन्स भी पहुंचे थे। आपको बता दें हेजल कीच अभिनेत्री रही हैं और काफी कम लोगों को पता है कि हेजल कीच हैरी पॉटर के सीरीज में काम कर चुकी हैं।

इशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह:  भारत के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की शादी भारतीय महिला बॉस्केटबॉल टीम की खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। इशांत शर्मा के शादी में युवराज और धोनी दोनों पहुंचे थे। इशांत शर्मा की वाइफ वाराणसी की रहने वाली है। दोनों की सगाई 19 जून को ही हो गई थी।

मनदीप सिंह और जगदीप जसवाल: 25 दिसंबर को पंजाब के युवा क्रिकेटर मनदीप सिंह ने जगदीप जसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मनदीप सिंह और जगदीप दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से जानती हैं। फेसबुक के जरीए दोनों दोस्त बने थे फिर बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। मनदीप की वाइफ जगदीप इंग्लैंड के न्यूकैसल में रही हैं और वहां एक फारमेसी कंपनी में हेल्थकेयर एसिस्टेंट हैं।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement