Advertisement
Advertisement
Advertisement

खुलासा: सचिन तेंदुलकर मुंबई के नहीं इस शहर के हैं निवासी

पणजी, 29 सितम्बर> गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को दावा किया कि मुंबई में पले-बढ़े दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के अलावा वह सभी लोग जिनके नाम का अंत 'कर' प्रत्यय के साथ

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 29, 2017 • 21:23 PM
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ()
Advertisement

पणजी, 29 सितम्बर> गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को दावा किया कि मुंबई में पले-बढ़े दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के अलावा वह सभी लोग जिनके नाम का अंत 'कर' प्रत्यय के साथ होता है, मूल रूप से वे सभी गोवा के हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड के दौरान राज्य की राजधानी में गोवा की खेल प्रतिभाओं के संदर्भ में कही। 

हाय क्या खूबसूरत है ललित मोदी की बेटी, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "भारत के सभी शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम का अंत 'कर' के साथ होता है। वे सभी गोवा या ग्रेटर गोवा से ताल्लुक रखते हैं। चाहे वह गावस्कर हों, वेंगसरकर हों, आप इन सभी का ताल्लुक चार सौ साल पहले के गोवा से पा सकते हैं। वे गोवा में बेशक पैदा नहीं हुए हों लेकिन उनके पूर्वज गोवा के थे जिन्हें पुर्तगालियों ने यहां से निकाल दिया था।" पर्रिकर ने कहा, "तेंदुलकर और सभी 'कर' गोवा के हैं। तो, यह मूल रूप से इस राज्य की ताकत है।" हाय क्या खूबसूरत है ललित मोदी की बेटी, जरूर देखें

साल 2017 का दिलीप सरदेसाई अवार्ड ताइक्वांडो खिलाड़ी पी. आनंद को मिला है। उन्हें यह पुरस्कार पर्रिकर ने सरदेसाई के बेटे और मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई की मौजूदगी में दिया गया।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement