Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास

मुम्बई, 23 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 35 साल की झूलन ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें

Advertisement
Team India
Team India (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2018 • 05:48 PM

मुम्बई, 23 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 35 साल की झूलन ने 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें 2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था और इस वर्ष जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2018 • 05:48 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

झूलन ने भारत के लिए 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट रहा। उन्होंने इस साल नवंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिली टी-20 वर्ल्ड 2018 से पहले इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया। 

झूलन ने टी-20 में अपनी सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम साथियों को धन्यवाद दिया है। बीसीसीआई और पूरी महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है। 

वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक विकेट ले चुकीं झूलन ने 169 मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement