Advertisement

'मैं उन 13 लोगों का नाम नहीं ले सकता', 2013 स्पॉट फिक्सिंग पर बोले श्रीसंत

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने खुलासा किया है कि उनके करियर में स्पॉट फिक्सिंग के दौरान उनका मानसिक स्वास्थ्य कैसे प्रभावित हुआ था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस अनुभव की तुलना मौत से की है।

Advertisement
Cricket Image for Indian Fast Bowler Sreesanth Says I Cant Take The Names Of The 13 Accused
Cricket Image for Indian Fast Bowler Sreesanth Says I Cant Take The Names Of The 13 Accused (Sreesanth Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 28, 2021 • 01:19 PM

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने खुलासा किया है कि उनके करियर में स्पॉट फिक्सिंग के दौरान उनका मानसिक स्वास्थ्य कैसे प्रभावित हुआ था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस अनुभव की तुलना मौत से की है। वहीं श्रीसंत ने बातों-बातों में एक बार फिर इस कांड से जुड़े 13 मुख्य आरोपियों का जिक्र किया है जिनका नाम वह नहीं लेना चाहते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 28, 2021 • 01:19 PM

एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'किसी पर भी आरोप लगाना बहुत बुरा है। इस पूरे प्रकरण में 13 अन्य नाम सुप्रीम कोर्ट में हैं। मैं केवल इतना कह सकता हूं, मैं, मेरा परिवार और मेरे प्रियजन सबसे कठिन दौर से गुजरे हैं। ये अनुभव मौत के बराबर था। मेरे और मेरे दोस्तों के साथ ऐसा हुआ इसलिए मैं 13 आरोपियों का नाम नहीं ले सकता। जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि वो 13 लोग कौन थे मैं एक भी नाम नहीं लूंगा।'

Trending

मालूम हो कि 2017 में किए गए अपने ट्वीट में भी श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि इस कांड से जुड़े मुख्य आरोपियों को बचाया गया है जिनका तालुक्क चैन्नई सुपर किंग्स के भी खिलाड़ियों से था। श्रीसंत ने कहा था, 'यह अब तक का सबसे खराब फैसला है..मेरे लिए विशेष नियम? असली दोषियों के बारे में क्या? चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में क्या? और राजस्थान का क्या?'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

श्रीसंत ने लिखा, 'लोढ़ा रिपोर्ट में आरोपी 13 नामों का क्या?? कोई इसके बारे में जानना नहीं चाहता कि वो 13 नाम कौन से हैं?' बता दें कि 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजित चंदेला का नाम भी सामने आया था। ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इन तीनों ही खिलाड़ियों को इस कांड के बाद बैन झेलना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement