टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, 34 साल बाद अपनी धरती पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
19 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रंगना हेराथ (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में रविवार को अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए हैं। इस पारी के आधार
दूसरे सत्र में हेराथ ने मंझी हुई बल्लेबाजी करते हुए लकमल के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की और टीम को 290 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेराथ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
हेराथ ने अपनी पारी में 105 गेंदों में नौ चौके लगाए। इसके बाद टीम चार रन और जोड़ पाई थी कि शमी ने लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी 294 रनों पर समाप्त कर दी।
Trending
भारत के लिए इस पारी में शमी और भुवनेश्वर ने चार-चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव को दो सफलता हासिल हुई।
All ten wickets for Indian pacers in a Test innings at home:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 19, 2017
vs England, Mumbai in Nov 1981
vs West Indies, Ahmedabad in Nov 1983
vs SRI LANKA, Kolkata in Nov 2017#INDvSL