Advertisement
Advertisement
Advertisement

हेराथ के दम पर श्रीलंका ने हासिल की 122 रनों की बढ़त, भारतीय तिकड़ी ने झटके 10 विकेट

कोलकाता, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| रंगना हेराथ (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में रविवार को अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए हैं। इस पारी के आधार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 19, 2017 • 13:31 PM
Rangna Herath helps Sri Lanka take 122 runs lead
Rangna Herath helps Sri Lanka take 122 runs lead ()
Advertisement

कोलकाता, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| रंगना हेराथ (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में रविवार को अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए हैं। इस पारी के आधार पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 122 रनों की बढ़त ले ली है। 

श्रीलंका टीम ने पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए। इसके बाद हेराथ ने सुरंगा लकमल (16) के साथ मिलकर भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 263 के स्कोर तक पहुंचाया। 

Trending


दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप     

दूसरे सत्र में हेराथ ने मंझी हुई बल्लेबाजी करते हुए लकमल के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की और टीम को 290 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेराथ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए। 

हेराथ ने अपनी पारी में 105 गेंदों में नौ चौके लगाए। इसके बाद टीम चार रन और जोड़ पाई थी कि शमी ने लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी 294 रनों पर समाप्त कर दी। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप     

भारत के लिए इस पारी में शमी और भुवनेश्वर ने चार-चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव को दो सफलता हासिल हुई।


Cricket Scorecard

Advertisement