पेरिस ओलंपिक में बीते गुरुवार (8 अगस्त) को पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान का पेरिस ओलपिंक में ये पहला गोल्ड है जिस वजह से अरशद नदीम को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी उन्हें बधाईयां दी हैं, लेकिन ये करते हुए उनसे ऐसी गलती हो गई की सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।
दरअसल, हरभजन सिंह ने अरशद नदीम के एक पैरोडी अकाउंट के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी को बधाई दी जिस वजह से अब फैंस उनकी फटकार लगा रहे हैं। इस पैरोडी अकाउंट से अरशद और नीरज चोपड़ा की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की गई थी जिसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, 'बधाई हो अरशद.. शानदार तस्वीर। खेल सभी को एकजुट करता है।'
Congratulations Arshad.. Great picture Sports unite Everyone @ArshadOlympian1 https://t.co/afyJOffWnI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 9, 2024
यही वजह है अब फैंस हरभजन सिंह के रिट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन सिंह ने अरशद के फेक अकाउंट को रिप्लाई कर दिया।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'भज्जी तुम पलटी बहुत जल्दी मारते हो।' एक यूजर ने कमेंट करते हुए हरभजन सिंह को ये बताने की कोशिश की कि उन्होंने फेक अकाउंट पर रिप्लाई कर दिया है। ऐसे ही कई सारे कमेंट यहां देखने को मिले हैं।