Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड में नहीं रुक रहे युजवेंद्र चहल, लगातार दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की धरती पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए लगातार दूसरी बार पांच विकेट लिए।

Advertisement
इंग्लैंड में नहीं रुक रहे युजवेंद्र चहल, लगातार दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड में नहीं रुक रहे युजवेंद्र चहल, लगातार दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 20, 2024 • 01:12 PM

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय इंग्लैंड में जमकर धमाल मचा रहे हैं। चहल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपने दूसरे लगातार मैच में नौ विकेट चटकाकर एक बार फिर से चयनकर्ताओं को बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 20, 2024 • 01:12 PM

उनकी इस परफॉर्मेंस के चलते ही नॉर्थम्पटनशायर ने लीसेस्टरशायर को नौ विकेट से हरा दिया। पहली पारी में 82 रन देकर 4 विकेट चटकाने के बाद चहल ने दूसरी पारी में 134 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच में कुल नौ विकेट चटकाए। नॉर्थम्पटनशायर ने लीसेस्टरशायर को 316 रन पर आउट कर दिया। इससे डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में 137 रन का आसान लक्ष्य रह गया। नॉर्थेंट्स ने 30.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

Trending

उन्होंने केवल गस मिलर (11) का विकेट खोया। कप्तान ल्यूक प्रॉक्टर (नाबाद 68) और जॉर्ज बार्टलेट (नाबाद 54) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। लीसेस्टरशायर ने अंतिम दिन 69/4 से आगे खेलना शुरू किया और स्कॉट करी और टॉम स्क्रिवेन (48) की दमदार बल्लेबाजी के दम पर वापसी की। करी ने शतक (120) बनाया, लेकिन चहल ने उन्हें अपना पांचवें विकेट के रूप में आउट कर दिया। इसके बाद चहल ने लीसेस्टरशायर के मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उन्होंने कप्तान लुईस हिल (14) सहित प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल की बात करें तो वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में खिलाने का फैसला किया। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था, जहां उन्होंने दो विकेट लिए थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब चहल कब नीली जर्सी में खेलते हुए दिखते हैं।

Advertisement

Advertisement