एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके लिए शेड्यूल भी सामने आ चुका है। चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम अपने सफर की शुरुआत 3 अक्टूबर को करनी वाली है जिसके बाद अगर वह फाइनल तक पहुंचते हैं तो उनका आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम सीधा क्वार्टर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी सीधा क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में अब भारत का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा।
अगर भारतीय टीम पहला क्वार्टर फाइनल जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल 1 खेलेगी जो कि 6 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल-4 जीतने वाली टीम के साथ होगा। यह मुकाबला भी भारतीय समय अनुसार सुबह 6: 30 बजे से खेला जाएगा।