IND vs NZ : टीम इंडिया को लगा ज़ोर का झटका, केएल राहुल हुए पहले टेस्ट से बाहर
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और अब राहुल के बाहर होने के बाद शुभमन
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और अब राहुल के बाहर होने के बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
राहुल के बाहर होने के बाद टीम में सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर का डेब्यू होना भी तय है। राहुल की चोट के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है ऐसे में ये कह पाना बहुत मुश्किल होगा कि वो दूसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।
Trending
वहीं, अगर युवा खिलाड़ियों के नज़रिए से बात करें, तो शुभमन गिल के पास ओपनिंग स्लॉट पर एक बार फिर से कब्ज़ा करने का मौका होगा ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसकी किस्मत खुलती है इस पर भी फैंस की निगाहें होंगी।
No KL Rahul In The First Test!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 23, 2021
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #INDvNZ #NewZealand # pic.twitter.com/7VaT6Bml1Y
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमें इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेंगी।