'बस यही सब करना', MacBook के साथ राहुल ने शेयर की फोटो तो भड़क उठे फैंस
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मैकबुक को ऑपरेट करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को देखखऱ फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप समाप्त होते-होते अपनी फॉर्म हासिल कर चुके हैं। अब राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में एक्शन में दिखेंगे। हालांकि, इस सीरीज से पहले ही वो सुर्खियों में हैं। राहुल ने 10 सितंबर (शनिवार) को अपनी एक तस्वीर अपलोड की जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
30 वर्षीय राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें अपलोड कीं, जहां उन्हें मैकबुक के सामने बैठे देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में राहुल को हंसते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि, राहुल ने भी ये नहीं सोचा होगा कि उन्हें ये तस्वीरें शेयर करना भारी पड़ेगा और फैंस उन्हें ट्रोल करने लग जाएंगे। आइए देखते हैं कि केएल राहुल को फैंस किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
#macbookair pic.twitter.com/JqhTIfVE2h
— K L Rahul (@klrahul) September 10, 2022
Badi jaldi job lag gai??
— Shrish Singh (@ShrishSingh2) September 11, 2022
Bas yahi sb kro.... Cricket ground p to kuch alag hi ho jata h na.... Pta h troll honge fir bhi photo to dalni hi hai
— Tuhina Srivastava (@suno_idhar_aao) September 10, 2022
Even macbook air is faster than your batting in t20s
— Ansh Shah (@asmemesss) September 10, 2022
Pehle ye batao, isko aise kapde kaun leke deta hai!
— Surleen Kaur (@SurleenKaur27) September 10, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
आपको बता दें कि भारत के 2022 एशिया कप से जल्दी बाहर होने के बाद केएल राहुल फ्री समय का आनंद ले रहे हैं। सीनियर बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाया था और इस मैच में विराट कोहली के शतक की बदौलत मेन इन ब्लू ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था।