जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही खास रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह बुमराह के टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है।
बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। उनसे पहले यह कारनामा एमएस धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों ने ही किया था।
बता दें कि बुमराह 38वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 89 औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 75 मुकाबले खेले हैं।