VIDEO: 'तीन दिन तक हम एक दूसरे से नहीं मिल सकते हैं', अक्षर पटेल ने बताया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्लान
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम 3 जून को साउथहैम्पटन पहुंची। इंग्लैंड रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारन्टीन थे। भारतीय टीम सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो -दो हाथ...
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम 3 जून को साउथहैम्पटन पहुंची। इंग्लैंड रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारन्टीन थे।
भारतीय टीम सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो -दो हाथ करेगी और उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
Trending
हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के साथ दौरे पर गए भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि इंग्लैंड जाने के बाद भी खिलाड़ी तीन दिन तक एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और नाहीं अभ्यास करेंगे। सभी खिलाड़ियों को पहले तीन दिन तक क्वारन्टीन में रहना होगा।
बीसीसीआई ने हवाई यात्रा के दैरान भारतीय टीम की बनाई गई एक वीडियो को शेयर किया जिसमें इस स्पिनर ने कहा,"मैंने एक अच्छी नींद ली...वहां जाकर क्वारन्टीन में रहना है। हमसे यह कहा गया है कि हम तीन दिन तक एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और उतने दिनों तक ही आइसोलेशन में रहेंगे।"
— BCCI (@BCCI) June 4, 2021
Excitement is building up as #TeamIndia arrive in England pic.twitter.com/FIOA2hoNuJ
इस दौरे पर ना सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि उनके परिवार वाले भी उन साथ गए हैं। इंग्लैंड की सरकार ने इस बात पर मुहर लगाई थी कि भारतीय खिलाड़ी है अपने साथ अपने परिवार वालों को लेकर वहां जा सकते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 4 महीने तक रुकने वाली है।