IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए नीलामी चल रही है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चैन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में खरीदा है। बोली के दौरान सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच जमकर वॉर देखने को मिली। ग्लेन मैक्सवेल के बाद सीएसके की टीम मोईन अली को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी बेताब दिखी लेकिन पंजाब किंग्स ने इतनी जल्दी हार नहीं मानी थी।
2 करोड़ से शुरू हुई मोईन अली की बोली में सीएसके और पंजाब के बीच जमकर तनाव देखने को मिला। पिछले साल मोईन अली आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आए थे हालांकि वह सीजन उनका काफी खराब रहा था और उन्होंने टीम को काफी निराश किया था। फिलहाल आठ टीमों के पास 61 स्लॉट्स खाली हैं जिनके लिए मजेदार बोली चल रही है।
Moeen Ali Goes To CSK!!Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #IPL #IPL2021 #AUCTION pic.twitter.com/Fv6PbIcPJr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेलको 14 करोड़ 25 लाख में आरसीबी ने खरीदा है। मैक्सवेल की बोली के दौरान भी फ्रेंचाइजी में जमकर तनाव देखने को मिला था। आईपीएल 2021 की इस नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियो ने रजिस्टर्ड किया था लेकिन ऑक्शन में खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी।