Advertisement Amazon
Advertisement

धोनी की वजह से एक बड़ी समस्या से बाहर निकले थे आर अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंजरी की वजह से अश्विन टीम से बाहर हुए थे अब इसपर उन्होंने रिएक्शन दिया

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 22, 2021 • 15:46 PM
Cricket Image for Indian Spinner R Ashwin Talks About Ms Dhoni Advice Which Helped Him
Cricket Image for Indian Spinner R Ashwin Talks About Ms Dhoni Advice Which Helped Him (r ashwin and ms dhoni (Image Source: Google))
Advertisement

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंजरी की वजह से अश्विन टीम से बाहर हुए थे अब इसपर उन्होंने रिएक्शन दिया है। अश्विन ने बताया है कि उनका उस दौरे से बाहर होने के पीछे की असल वजह मानसिक तनाव था।

क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने कहा, 'मैं हर चीज के बारे में काफी सोचता हूं। जब आप वापसी कर रहे हों और चोटिल हो जाएं तो वो बात आपके दिमाग में चलती रही है। लेकिन, इंजरी के बाद आपको उस तरह के मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़े जिससे मैं गुजरा तब और भी मुश्किल हो जाता है।'

Trending


रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि कैसे एम एस धोनी की वजह से उन्हें इस समस्या से बाहर निकलने में मदद मिली थी। अश्विन ने बताया कि धोनी के एक कथन से उन्होंने प्रेरणा ली थी।

अश्विन ने आगे कहा, 'धोनी हमेशा कहते हैं प्रोसेस के बाद ही रिजल्ट मिलता है। मैंने पूरी तरह से प्रोसेस पर ध्यान दिया। मैं लाखों-करोड़ों लोगों के आगे असफल होने से नहीं डरता हूं। कम से कम मुझे वहां जाकर खुद को आजमाने का तो मौका मिला जो कई सारे लोगों को नहीं मिलता है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अश्विन अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज में एक्‍शन में नजर आएंगे।  भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है जहां टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीजी की शुरुआत से पहले सभी की निगाहें अश्विन पर टिकी हुई हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement