Cricket Image for Indian Spinner R Ashwin Talks About Ms Dhoni Advice Which Helped Him (r ashwin and ms dhoni (Image Source: Google))
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंजरी की वजह से अश्विन टीम से बाहर हुए थे अब इसपर उन्होंने रिएक्शन दिया है। अश्विन ने बताया है कि उनका उस दौरे से बाहर होने के पीछे की असल वजह मानसिक तनाव था।
क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने कहा, 'मैं हर चीज के बारे में काफी सोचता हूं। जब आप वापसी कर रहे हों और चोटिल हो जाएं तो वो बात आपके दिमाग में चलती रही है। लेकिन, इंजरी के बाद आपको उस तरह के मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़े जिससे मैं गुजरा तब और भी मुश्किल हो जाता है।'
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि कैसे एम एस धोनी की वजह से उन्हें इस समस्या से बाहर निकलने में मदद मिली थी। अश्विन ने बताया कि धोनी के एक कथन से उन्होंने प्रेरणा ली थी।