Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चुने गए ICC Player Of The Month,इंग्लैंड के खिलाफ झटके थे 24 विकेट

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ने क्रमश: पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month) चुना...

Advertisement
Cricket Image for भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चुने गए ICC Player Of The Month,इंग्लैंड के खिलाफ झ
Cricket Image for भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चुने गए ICC Player Of The Month,इंग्लैंड के खिलाफ झ (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 09, 2021 • 03:09 PM

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ने क्रमश: पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month) चुना है। आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि अश्विन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

IANS News
By IANS News
March 09, 2021 • 03:09 PM

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में शनदार प्रदर्शन करते हुए 106 रन बनाए थे और उन्होंने अहमदाबाद में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर का 400वां विकेट लिया था।

Trending

अश्विन के अलावा ब्यूमोंट को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले तीन टेस्ट मैचों में अश्विन ने 24 विकेट चटकाए थे। 

ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में अर्धशतक बनाए थे और कुल 231 रन बनाए थे।

अश्विन के प्रदर्शन पर आईसीसी वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि इयान बिशप ने कहा, "अश्विन ने सीरीज में लगातार विकेट लिए। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। दूसरे टेस्ट में अश्विन का शतक काफी अहम था। उनकी इस पारी ने ही इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में परेशानी खड़ी की थी।"

Advertisement

Advertisement