India vs England 5th T20I: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने रविवार (2 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इन 2 विकेट के साथ ही वरुण ने भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वरुण ने 5 मैच में 14 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें कि इससे पहले भी यह रिकॉर्ड वरुण के नाम ही दर्ज था, उन्होंने साल 2024 के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही चार मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए थे। 9 विकेट के साथ रवि बिश्नोई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।