Cricket Image for 7 मई को World Test Championship फाइनल के लिए हो सकती है टीम इंडिया की घोषणा,हार्दि (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए शुक्रवार (7 मई) को भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है। क्रिकबज की खबर के अनुसार सिलेक्टर्स इस मुकाबले के लिए बड़ी टीम चुनना चाहते हैं, जिसमें कम से कम चार स्पिनर, पांच मिडल ऑर्डर बल्लेबाज, आठ से नौ तेज गेंदबाज, चार से पांच स्पिनर और दो से तीन स्पिनर शामिल हों।
टीम कितनी बड़ी होगी ,यह बीसीसीआई एडवाइजरी पर निर्भर करेगा कि टीम सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी जानी है या फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी।
बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून को साउथेम्पटन में खेले जाएगा।