भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 भी हार गई है और अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल तो वेस्टइंडीज दौरे पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। पहले टी-20 में तीन रन पर आउट होने के बाद, गिल रविवार (6 अगस्त) को दूसरे टी-20 मैच में भी सात रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और अब टी-20 सीरीज में भी गिल भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। तीसरे वनडे में उनकी 85 रनों की पारी को छोड़ दें तो वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। दूसरे टी-20 में गिल 77.78 की खराब स्ट्राइक रेट से नौ गेंदों में एक छक्के की मदद से महज सात रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज दौरे पर फॉर्मैट बदले हैं पर उनका फॉर्म वैसे का वैसा ही है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule