18 अगस्त 2008, ये वो दिन था जब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू करने उतरा था और किसी को भी नहीं पता था कि वो कुछ ही सालों में क्रिकेट पर राज करने लगेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के सुपरस्टार विराट कोहली की, जिन्होंने आज यानि 18 अगस्त 2023 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। विराट ने इन 15 सालों में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं और आने वाले सालों में वो कई और रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं।
वो कहते हैं ना कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मैट खेलने के लिए बने होते हैं लेकिन गिने चुने खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनके लिए फॉर्मैट कोई मायने नहीं रखता है, वो फॉर्मैट के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। विराट कोहली भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट्स में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और कुल मिलाकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक भी लगा चुके हैं। विराट जिस स्पीड से शतक लगा रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि वो आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे।
मैदान पर चौके-छक्कों के अलावा विराट कोहली विकेटों के बीच अपनी दौड़ के लिए भी काफी जाने जाते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 15 साल पूरे होते ही एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि वो इन 15 सालों में 22 गज की पिच पर करीब 510 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं। जी हां, विराट ने विकेटों के बीच दौड़कर ही 510 किमी का रास्ता तय किया है और इस दौरान बिना चौके-छक्कों के उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं।
510 Kilometers
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2023
(Stats - ESPNCricinfo)#15YearsOfKingKohli #ViratKohli #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/GgTwbWoB9i