Virat Special: 22 गज की पिच पर 510 किमी दौड़े विराट, 15 सालों में दौड़कर ही बना दिए 13 हज़ार रन
18 अगस्त, 2023 के दिन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल भी पूरे कर लिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने अपने करियर में 25 हज़ार से भी ज्यादा रन तो सिर्फ दौड़कर पूरे किए हैं।
18 अगस्त 2008, ये वो दिन था जब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू करने उतरा था और किसी को भी नहीं पता था कि वो कुछ ही सालों में क्रिकेट पर राज करने लगेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के सुपरस्टार विराट कोहली की, जिन्होंने आज यानि 18 अगस्त 2023 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। विराट ने इन 15 सालों में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं और आने वाले सालों में वो कई और रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं।
वो कहते हैं ना कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मैट खेलने के लिए बने होते हैं लेकिन गिने चुने खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनके लिए फॉर्मैट कोई मायने नहीं रखता है, वो फॉर्मैट के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। विराट कोहली भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट्स में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और कुल मिलाकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक भी लगा चुके हैं। विराट जिस स्पीड से शतक लगा रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि वो आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे।
Trending
मैदान पर चौके-छक्कों के अलावा विराट कोहली विकेटों के बीच अपनी दौड़ के लिए भी काफी जाने जाते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 15 साल पूरे होते ही एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि वो इन 15 सालों में 22 गज की पिच पर करीब 510 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं। जी हां, विराट ने विकेटों के बीच दौड़कर ही 510 किमी का रास्ता तय किया है और इस दौरान बिना चौके-छक्कों के उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं।
510 Kilometers
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2023
(Stats - ESPNCricinfo)#15YearsOfKingKohli #ViratKohli #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/GgTwbWoB9i
ये आंकड़े स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने जारी किए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने 13,748 रन बनाने के लिए 22 गज की पिच पर करीब 277 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। इस दौरान वो अपने साथी खिलाड़ियों के लिए भी 233 किमी की दौड़ लगा चुके हैं और उन्होंने अपने साथियों के 11,606 रन बनाने में भी भूमिका निभाई है। इस तरह देखा जाए तो विराट कोहली कुल मिलाकर 15 साल के करियर में 510 किलोमीटर से ज्यादा की दौड़ लगा चुके हैं।
Also Read: Cricket History
विराट अभी काफी क्रिकेट खेलने वाले हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने करियर को और कितना आगे ले जा पाते हैं।