2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कार्यक्रम की घोषणा, जानिए पूरा शेड्यूल
25 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 के शेड्यूल की घोषणा 26 अप्रैल को आईसीसी ऑफिशयली करेगी लेकिन उससे पहले ही पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
25 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 के शेड्यूल की घोषणा 26 अप्रैल को आईसीसी ऑफिशयली करेगी लेकिन उससे पहले ही पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
2019 वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएगें। इस वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले राउंड रोबिन के आधार पर खेले जाएगें। यानि हर टीम एक एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ होगा तो वहीं 9 जून को भारत की टीम द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी।
16 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
22 जून को भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथैंपटन)
27 जून को भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)
30 जून को भारत बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम)
2 जुलाई को भारत बनाम बांग्लादेश(बर्मिंघम)
6 जुलाई को भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)
9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)
11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)
14 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल
And here’s the #ICC cricket World Cup 2019 final schedule. Begins with #England vs #SouthAfrica on 30 may 2019. #BCCI #India #Cricket #WorldCup2019 pic.twitter.com/yeZO7qdyRc
— Karishma Singh (@karishmasingh22) April 25, 2018