भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप ट्राफी जीतने की राह पर-रवि शास्त्री
वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अजेय अभियान से उत्साहित टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि गत
हैमिल्टन/नई दिल्ली, 10 मार्च (Cricketnmore) । वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अजेय अभियान से उत्साहित टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि गत चैम्पियन टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्राफी जीतने की राह पर है। भारत ने आज यहां आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर विश्व कप में लगातार नौवीं और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की जिससे उसका पूल बी में शीर्ष पर रहना तय हो गया है।
जरूर पढ़े⇒गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में अपना स्तर काफी ऊंचा कर लिया है : धोनी
Trending
शास्त्री ने एक खेल चैनल से कहा, ‘‘यह अच्छी स्थिति है विशेषकर यह देखते हुए कि आगे से प्रत्येक मैच नाकआउट होगा। जब आप जीतने लगते हो तो आप इसका लुत्फ उठाते हो और सहज महसूस करते हो। जब आप हारते हो तो आप ड्रेसिंग रूम में बंद रहना चाहते हो। फिलहाल टीम लुत्फ उठा रही है, वे फुटबाल खेल रहे हैं, वे खुश हैं।’’
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी शास्त्री के नजरिये से सहमत हैं और उन्होंने प्रदर्शन में सुधार का श्रेय गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज सभी तरह के श्रेय के हकदार हैं। पांच मैचों में 50 विकेट यह शानदार उपलब्धि है। कई बार बल्लेबाजों का प्रदर्शन उनके प्रदर्शन पर हावी रहता है और उन्हें श्रेय नहीं मिलता लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों को श्रेय मिल रहा है।’’
भारत के अभियान के बारे में शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में उतरने के बावजूद टीम को खिताब जीतने का भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं आए हैं। हम अपने किसी भी विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहते और हम ट्राफी जीतेंगे।’’
एजेंसी