श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच जीत तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम शुक्रवार को यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को जीत क्लीन स्वीप करने उतरेगा। भारत ने पहला मुकाबला सात विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में उसे जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी और दीपक चाहर ने नाबाद 69 रन की पारी खेल टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा हैं जिन्होंने टीम के लिए परेशानी खड़ी की थी। हसारंगा ने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और क्रुणाल पांड्या के विकेट लिए थे। हसारंगा ने मैच श्रीलंका की ओर मोड़ दिया था लेकिन चाहर ने मैच विजयी पारी खेल टीम इंडिया को संकट से उबारा और सीरीज पर कब्जा जमाने में अहम भूमिका अदा की।
टीम इंडिया के लिए यह जीत उसका मनोबल बढ़ाने वाली है जबकि श्रीलंका की टीम कुछ शीष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। उसके तीन खिलाड़ी निलंबित हुए थे जबकि दो घायल हो गए थे।