ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत कल यानि 8 अक्तूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनका भारत के खिलाफ इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
ये आंकड़े देखकर भारतीय फैंस का दिल बैठा जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने वर्ल्ड कप में वैसे भी भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है और ऐसे में उस मैदान पर टूर्नामेंट की शुरुआत होना जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, ये भारतीय फैंस को डरा रहा है। अगर इस मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेपॉक में तीन बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।
जबकि भारतीय टीम एक ही मुकाबला जीत पाई है। भारतीय टीम जो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी वो 2017 में खेला गया था। वहीं, 1987 में इन दोनों देशों ने इस मैदान पर पहला मुकाबला खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी जीत इसी साल 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मिली थी।