Cricket Image for Indian Team Will Be Quarantined In Mumbai Hotel Before Going To England Bcci Will (Image Source: Google)
इंग्लैंड जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य 19 या 24 मई को क्वारंटीन में रहने के लिए मुंबई में एकत्र हो सकते हैं। भारतीय टीम को चार्टर प्लेन से जो जून को इंग्लैंड रवाना होना है। इससे पहले टीम को क्वारंटीन में रहना होगा।
ऐसी चर्चा थी कि खिलाड़ी 19 मुंबई को मुंबई पहुंचकर दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड पूरा करेंगे। लेकिन समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बात का भी विकल्प दे रहा है कि खिलाड़ी 24 मई को मुंबई आकर होटल में एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहें।
एक सूत्र ने कहा, "दो तारीखों पर चर्चा की गई है और इस बाबत अंतिम निर्णय अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा।" टीम को चार्टर प्लेन से रवाना होना है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाड़ियों के घरों में टेस्टिंग की व्यवस्था करवा सकता है।