Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड जाने से पहले मुंबई के होटल में क्वारंटीन रहेगी भारतीय टीम, तारीख पर बीसीसीआई जल्द लगाएगी मोहर

इंग्लैंड जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य 19 या 24 मई को क्वारंटीन में रहने के लिए मुंबई में एकत्र हो सकते हैं। भारतीय टीम को चार्टर प्लेन से जो जून को इंग्लैंड रवाना होना है। इससे पहले टीम

IANS News
By IANS News May 13, 2021 • 15:41 PM
Cricket Image for Indian Team Will Be Quarantined In Mumbai Hotel Before Going To England Bcci Will
Cricket Image for Indian Team Will Be Quarantined In Mumbai Hotel Before Going To England Bcci Will (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य 19 या 24 मई को क्वारंटीन में रहने के लिए मुंबई में एकत्र हो सकते हैं। भारतीय टीम को चार्टर प्लेन से जो जून को इंग्लैंड रवाना होना है। इससे पहले टीम को क्वारंटीन में रहना होगा।

ऐसी चर्चा थी कि खिलाड़ी 19 मुंबई को मुंबई पहुंचकर दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड पूरा करेंगे। लेकिन समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बात का भी विकल्प दे रहा है कि खिलाड़ी 24 मई को मुंबई आकर होटल में एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहें।

Trending


एक सूत्र ने कहा, "दो तारीखों पर चर्चा की गई है और इस बाबत अंतिम निर्णय अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा।" टीम को चार्टर प्लेन से रवाना होना है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाड़ियों के घरों में टेस्टिंग की व्यवस्था करवा सकता है।

इंग्लैंड ने भारत को कोरोना से प्रभावित होने के कारण रेड लिस्ट में रखा है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ को इंग्लैंड पहुंचने पर भी 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। क्वारंटीन में रहने के दौरान उनके कोरोना टेस्ट भी किए जाएंगे।

क्वारंटीन पीरियड पूरा करने और टेस्ट पास करने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखते हुए चार दिन तक अभ्यास करने का मौका मिलेगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद टीम एक महीने से अधिक समय तक बिना किसी मुकाबले के वहां रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से होनी है।

योजना के अनुसार, टीम दो चार दिवसीय इंट्रा टीम मुकाबले खेलेगी और कोरोना प्रतिबंधों के चलते वह काउंटी टीम के साथ अभ्यास मैच नहीं खेल सकेगी। इंट्रा टीम मुकाबले के लिए आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement