आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली का आखिरी के तीन टेस्ट मैचों में न खेलना भारत के लिए बड़ा नुकसान होगा, लेकिन प्रशंसकों और हितधारकों को यह समझना चाहिए कि कोहली भी इंसान हैं और क्रिकेट से बाहर उनका भी जीवन है। कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दिन-रात प्रारूप के टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन इसके बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे।
स्मिथ ने एडिलेड से ऑनलाइन बातचीत में मीडिया से कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि यह भारत का बहुत बड़ा नुकसान है। हम सभी जानते हैं कि विराट विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते है कि वह यहां खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वह भी एक इंसान हैं, क्रिकेट के बाहर उनका भी जीवन है, परिवार है।"
उन्होंने कहा, "अपने पहले बच्चे के जन्म के समय वह वहां रहना चाहते हैं इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। हम सभी जानते हैं कि वह आस्ट्रेलिया में खेलना कितना पसंद करते हैं, इसलिए बच्चे के समय वहां रहने के लिए श्रेय उनको जाता है।"