Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम कप्तान कोहली के मजबूत हाथों में : ग्लेैन मैकग्रा

दिग्गज आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का मानना है कि आक्रामक स्वभाव के युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बिल्कुल सही हैं।

Advertisement
 Indian Cricket's Future in Kohli Safe Hands  : Gl
Indian Cricket's Future in Kohli Safe Hands : Gl ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 01, 2015 • 11:04 AM

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)| दिग्गज आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा का मानना है कि आक्रामक स्वभाव के युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बिल्कुल सही हैं। 

मैकग्रा ने यह भी कहा कि जब तक कोहली रन बनाते रहते हैं मैदान के अंदर और बाहर उनका आक्रामक रवैया टीम के लिए सकारात्मक साबित होगा।

आस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए हार्डी के ब्रांड ऐम्बेसडर के तौर पर तीन भारतीय शहरों के दौरे पर आए मैकग्रा ने आईएएनस को दिए साक्षात्कार में कहा, "मेरे खयाल से यह सकारात्मक है। क्योंकि आप एक मजबूत नेतृत्व चाहते हैं, जो अपने कदम पीछे न खींचता हो और जो उदाहरण पेश करते हुए अगवानी करता हो।"

मैकग्रा ने कहा, "लेकिन आप ज्यादा आक्रामक भी नहीं होना चाहते और सीमारेखा नहीं लांघना चाहते। मेरे खयाल से कोहली ने खुद पर अच्छी तरह नियंत्रण करना सीख लिया है। मुझे उसका यह रवैया पसंद है। वह इसकी पूर्ति बल्ले से रन बनाकर कर सकता है। वह एक बेहद कुशल बल्लेबाज है। मेरे खयाल से भारत मजबूत हाथों में है और उनकी अगुवाई में आगे जाएगा।"

124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट और 250 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 381 विकेट हासिल कर चुके मैकग्राथ एमआरएफ पेस फाउंडेशन से 2012 में बतौर कोच जुड़े।

वरुण एरॉन, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, उमेश यादव और ईश्वर पांडेय जैसे भारतीय युवा गेंदबाजों पर मैकग्रा ने कहा कि वह भारत की नई तेंज गेंदबाजों की पीढ़ी से प्रभावित हैं और उम्मीद करते हैं कि वे आगे भी शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मैकग्रा ने कहा, "वे जिस अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं उससे मैं प्रभावित हूं। मेरा हमेशा से कहना है कि दक्षता से आप यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन आपका रवैया ही आपको आगे तक ले जाएगा। इन युवा गेंदबाजों का रवैया शानदार है। वरुण 150 किमी प्रति घंटा के करीब गेंदबाजी कर रहा है और नई गेंद से स्विंग भी हासिल कर रहा है। मेरे खयाल से वरुण का भविष्य उज्‍जवल है।"

डंकन फ्लेचर को बाहर किए जाने के बाद भारतीय टीम द्वारा नए कोच की तलाश पर मैकग्रा ने कहा कि सभी सफल खिलाड़ी अच्छे कोच नहीं हो सकते और दुनिया की श्रेष्ठ टीमों को अपने देश से ही कोच नियुक्त करना चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 01, 2015 • 11:04 AM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement