IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 6 विकेटों से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, इस मैच में ऋषभ पंत जिस तरह से आउट हुए उसने भारतीय फैंस का दिल तोड़ने का काम किया।
पंत नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े हुए थे और सूर्यकुमार यादव का सीधा शॉट अल्ज़ारी जोसेफ के जूतों पर लगकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी और पंत क्रीज़ से बाहर थे जिसके चलते उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पवेलियन जाना पड़ा।
ये घटना भारतीय पारी के 18वें ओवर में घटित हुई जब इस ओवर की तीसरी गेंद पर किस्मत पंत से रूठी हुई नजर आई। रनआउट होने के बाद कैरेबियाई खिलाड़ी भी पंत का हौंसला बढ़ाते दिखे। जबकि पंत के चेहरे पर भी घनघोर निराशा देखी जा सकती थी।
Rishabh Pant @RishabhPant17 Very Unlucky Run out #INDvWI #ViratKholi #RohitSharma pic.twitter.com/rbAg8FwlYx
— Naman Kundra (@naman_kundra) February 6, 2022