Cricket Image for मिताली राज अकेले मचा रही हैं बल्ले से धमाल, साथ देने में विफल रही हैं भारतीय महिला (Image Source: BCCI)
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और कप्तान मिताली राज का साथ देने में विफल साबित हुई हैं। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार मिली है। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त रहा था और सिर्फ मिताली ही रन बनाने में कामयाब रही थीं। मिताली ने दो वनडे में कुल 131 रन बनाए हैं। उनके अलावा शेफाली वर्मा है जिन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया है।
मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 72 और 59 रनों की पारियां खेली थी।
भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा है कि बल्लेबाजों को गैप निकालकर स्कोर करने और लड़खड़ाने से बचने की जरूरत है।