Advertisement

मिताली राज अकेले मचा रही हैं बल्ले से धमाल, साथ देने में विफल रही हैं भारतीय महिला टीम की बाकी बल्लेबाज

भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और कप्तान मिताली राज का साथ देने में विफल साबित हुई हैं। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार मिली है। दोनों मुकाबलों में भारतीय

Advertisement
Cricket Image for मिताली राज अकेले मचा रही हैं बल्ले से धमाल, साथ देने में विफल रही हैं भारतीय महिला
Cricket Image for मिताली राज अकेले मचा रही हैं बल्ले से धमाल, साथ देने में विफल रही हैं भारतीय महिला (Image Source: BCCI)
IANS News
By IANS News
Jul 01, 2021 • 10:57 PM

भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और कप्तान मिताली राज का साथ देने में विफल साबित हुई हैं। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हार मिली है। दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त रहा था और सिर्फ मिताली ही रन बनाने में कामयाब रही थीं। मिताली ने दो वनडे में कुल 131 रन बनाए हैं। उनके अलावा शेफाली वर्मा है जिन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर किया है।

IANS News
By IANS News
July 01, 2021 • 10:57 PM

मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 72 और 59 रनों की पारियां खेली थी।

Trending

भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा है कि बल्लेबाजों को गैप निकालकर स्कोर करने और लड़खड़ाने से बचने की जरूरत है।

पूनम ने कहा, "बल्लेबाजी यूनिट ध्वस्त हो रहा है लेकिन मुझे भरोसा है कि हम तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम वापसी करेंगे। विश्व कप अगले साल होना है और हम फील्ड सजाने को लेकर काम कर रहे हैं जिससे विश्व कप के लिए मदद मिल सके।"

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 वर्ष पूरे करने वाली मिताली सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट (97), नताली स्काइवर (93) और सोफिया डंक्ली (73) भी शामिल हैं। दो मैचों में 59 रनों के साथ शेफाली शीर्ष पांच में शामिल हैं।

भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर खराब फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 20 रन बनाए हैं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 35 रन और पूनम राउत ने दो मैचों में 32 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement