Advertisement

देश के लिए छोड़ दी अपने सगे भाई की शादी, करोड़ों दिल जीत गई रेणुका ठाकुर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
देश के लिए छोड़ दी अपने सगे भाई की शादी, करोड़ों दिल जीत गई रेणुका ठाकुर
देश के लिए छोड़ दी अपने सगे भाई की शादी, करोड़ों दिल जीत गई रेणुका ठाकुर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 20, 2024 • 01:48 PM

वूमेंस एशिया कप टी-20 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। ये एशिया कप के इतिहास में छठी बार था जब भारत ने पाकिस्तान को हराया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 20, 2024 • 01:48 PM

इस मैच में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से ज्यादा वो एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गईं। दरअसल, जिस दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मैच खेल रही थी उसी दिन रेणुका के सगे भाई की शादी भी थी लेकिन उन्होंने अपने भाई की शादी छोड़कर अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी।

Trending

रेणुका के इस जेस्चर ने सोशल मीडिया पर उन्हें हीरोइन बना दिया है और फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रेणुका ने काफी संघर्ष के बाद भारतीय महिला टीम में अपनी जगह बनाई है और अब वो इस टीम का अहम सदस्य भी बन गई हैं। रेणुका ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। रेणुका के पिता अपनी बेटी को बचपन से ही क्रिकेटर बनाने का सपना देखते थे लेकिन जब उनका ये सपना पूरा हुआ तो वो दुनिया में नहीं थे लेकिन उनकी बेटी अपने परिवार का नाम इंटरनेशनल स्तर पर जरूर रौशन कर रही है।

वहीं, अगर वापस क्रिकेट की बात करें तो एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 19.2 ओवर में 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 25(35) रन सिदरा अमीन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। फातिमा सना ने 22(16)* रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। तुबा हसन ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 और मुनीबा अली ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ने मैच को 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर और 109 रन बनाकर जीत लिया। स्मृति मंधाना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 9 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। दयालन हेमलता ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 14 रन बनाये। मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 85(57) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सैयदा अरूब शाह को मिले। एक विकेट संधू ने अपने नाम किया। 

Advertisement

Advertisement