वूमेंस एशिया कप टी-20 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। ये एशिया कप के इतिहास में छठी बार था जब भारत ने पाकिस्तान को हराया है।
इस मैच में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से ज्यादा वो एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गईं। दरअसल, जिस दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मैच खेल रही थी उसी दिन रेणुका के सगे भाई की शादी भी थी लेकिन उन्होंने अपने भाई की शादी छोड़कर अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी।
रेणुका के इस जेस्चर ने सोशल मीडिया पर उन्हें हीरोइन बना दिया है और फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रेणुका ने काफी संघर्ष के बाद भारतीय महिला टीम में अपनी जगह बनाई है और अब वो इस टीम का अहम सदस्य भी बन गई हैं। रेणुका ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। रेणुका के पिता अपनी बेटी को बचपन से ही क्रिकेटर बनाने का सपना देखते थे लेकिन जब उनका ये सपना पूरा हुआ तो वो दुनिया में नहीं थे लेकिन उनकी बेटी अपने परिवार का नाम इंटरनेशनल स्तर पर जरूर रौशन कर रही है।